महाकाल लोक के निर्माण से मंगलनाथ मंदिर में भी बढ़ गए भक्त, एक माह में 18 लाख से अधिक की हुई आय

Edited By meena, Updated: 01 Jan, 2023 12:29 PM

devotees also increased in mangalnath temple due to the

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पीछे निर्मित महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद शहर के अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलनाथ मंदिर में भी देशभर के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

उज्जैन(विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पीछे निर्मित महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद शहर के अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलनाथ मंदिर में भी देशभर के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां मंगल दोष व अन्य दोष निवारण की पूजा कराने के लिए देश-विदेश के भक्तों के अलावा सेलिब्रिटी, राजनेता भी पहुंचते हैं। मंदिर में होने वाली विभिन्न पूजा के लिए शासकीय रसीद के माध्यम से मंदिर समिति को एक महीने में ही अब तक की सबसे ज्यादा 18 लाख से अधिक की आय हुई है।

PunjabKesari

मंगल दोष निवारण के लिए प्रसिद्ध स्थल मंगलनाथ मंदिर में विशेषता मंगलवार को भात पूजा के साथ मंगल दोष निवारण, कालसर्प दोष, शापित दोष, ग्रहण दोष, कुंभ विवाह, अर्क विवाह पूजन कराने का विधान है। यही कारण है कि यहां देश विदेश के भक्त विशेषता मंगलवार को पहुंचने लगे है। मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पूजन कार्य के लिए शासकीय रसीद काटी जाती है। मंदिर प्रबंधक केके पाठक ने बताया कि बीते एक माह 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की अवधि में शासकीय रसीद के माध्यम से समिति को 18 लाख 81 हजार 825 रुपए की आय हुई है।

PunjabKesari

मंदिर समिति को शासकीय रसीद के माध्यम से एक माह के दौरान अब तक की सबसे बड़ी आय है। पाठक ने बताया कि महाकाल लोक के निर्माण के बाद मंदिर में निरंतर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन व मंदिर समिति की अध्यक्ष एसडीएम कल्याणी पांडे के निर्देशन में मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए विकास कार्य, सौंदर्यकरण के कार्य समिति को प्राप्त राशि के माध्यम से कराए जा रहे हैं। वहीं कई कार्य होना प्रस्तावित भी है, जिन्हें पूर्ण किया जा रहा है। नए वर्ष एक जनवरी के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक दर्शन कराने के लिए इंतजाम किए है। मंदिर का विस्तारीकरण होने के बाद अधिक श्रद्धालु भी सहजता से दर्शन लाभ लेते हैं।

PunjabKesari

शीघ्र दर्शन के लिए सौ रूपए की रसीद

मंगलनाथ मंदिर में मंगलवार को भात पूजन कराने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है। प्रबंधक पाठक ने बताया कि मंदिर समिति द्वार असहाय, वृद्धजनों को समिति द्वारा निर्गम द्वार से दर्शन कराने की व्यवस्था भी रहती है। वहीं सामान्य भीड़ के दौरान शीघ्र दर्शन करने के साथ ही गर्भगृह में जलाभिषेक करने वाले जोड़े (दो सदस्य) को एक सौ रूपए की रसीद पर जलाभिषेक कराया जाता है।

PunjabKesari

मंगलनाथ के आंगन में महाकाल प्रसाद भी उपलब्ध

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंगलनाथ मंदिर में भी भगवान महाकाल के बेसन लड्डू प्रसाद का काउंटर यहां खोला गया है। मंदिर में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को मंगलनाथ के आंगन में ही महाकाल की प्रसादी प्राप्त हो रही है। प्रसाद काउंटर सुबह 7 से 2 और दोपहर 2 से रात 10 बजे तक खुले रहते है। काउंटर संचालक का कहना है कि प्रति दिन यहां से 60 से 70 हजार रूपए का प्रसाद श्रद्धालुओं को विक्रय हो रहा है। मंगलवार और विशेष पर्व के दौरान प्रसाद विक्रय की संख्या बढ़ जाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!