आष्टा में बुलडोजर चला तो पहुंचे गए दिग्विजय सिंह, तत्काल रुकवाया

Edited By meena, Updated: 30 Apr, 2022 11:45 AM

digvijay singh reached when the bulldozer was run

मध्य प्रदेश में शिवराज मामा का बुलडोजर लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। लेकिन आष्टा में अतिक्रमण हटाने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पहुंच गए और प्रशासन की कार्रवाई रुकवाई। दरअसल, सीहोर जिले की आष्टा तहसील...

आष्टा(रायसिंह मालवीय): मध्य प्रदेश में शिवराज मामा का बुलडोजर लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। लेकिन आष्टा में अतिक्रमण हटाने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पहुंच गए और प्रशासन की कार्रवाई रुकवाई। दरअसल, सीहोर जिले की आष्टा तहसील के अलीपुर स्थित सर्वे क्रमांक 115 पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को घटना के बारे में फोन कर अवगत करवाया था, लेकिन जब तहसीलदार लाखन चौधरी से पूर्व मुख्यमंत्री की बात करवाने के बाद भी कार्यवाही नहीं रुकी, तब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता यादव के साथ कार्यवाही स्थल पर पहुंचे एवं स्थानी कांग्रेस नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष भगत ठाकुर व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने उन्हें सर्वे क्रमांक 115 का निरीक्षण करवा कर कागजातों जानकारी दी।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह के पहुंचने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही रोक दी गई एवं उनके कहने पर स्थानीय रेस्ट हाउस में समस्त अधिकारियों से चर्चा की,चर्चा में मीडिया को अंदर नहीं आने दिया गया। इसी बीच पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा भी रेस्ट हाउस पहुंचे। अधिकारियों से चर्चा के बाद रेस्ट हाउस प्रांगण में मीडिया से चर्चा की और इस अतिक्रमण की कार्यवाही को गलत ठहराया साथ ही इस मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!