दिग्विजय सिंह ने CAA, NRP और NRC को बताया भावनात्मक मुद्दे, RSS पर भी बोला हमला

Edited By meena, Updated: 28 Jan, 2020 05:13 PM

digvijay singh told caa nrp and nrc emotional issues

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों को भावनात्मक मुद्दे बताया और कहा कि इन मुद्दों को राजनीति से जोड़ना गलत है। देश के गृहमंत्री अमित शाह को प्रदर्शन कर...

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों को भावनात्मक मुद्दे बताया और कहा कि इन मुद्दों को राजनीति से जोड़ना गलत है। देश के गृहमंत्री अमित शाह को प्रदर्शन कर रहे लोगों को बुलाकर बात करनी चाहिए और असल बात समझानी चाहिए। ये बात दिग्विजय सिंह ने आष्टा प्रवास के दौरान कही।

PunjabKesari

वे मंगलावार को आष्टा के गांव बागेर में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता देने का अधिकार सरकार को है, लेकिन इसमें दोहरा मापदंड है। अदनान सामी है जो पाकिस्तान के थे और इनके पिता ने पाक की एयर फोर्स में रहकर हिंदुस्तान पर बहुत बम फोड़े थे, उनको पीएम मोदी ने 2015 में नागरिकता दे दी। यही नहीं अब पदमश्री भी दे दिया। वहीं आसाम के जिस मेजर सनाउल्ला खान ने कारगिल युद्ध लड़ा, तो उसे डिटेंशन कैंप की जेल भेज दिया। यह सरकार का दोहरा है मापदंड है। यह भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी व अमित शाह का हिंदू धर्म व राष्ट्रवाद है।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के राज में बेकसूर लोगों पर रासुका लगा दी जाती है। वहीं आतंकियों के साथ पकड़े गए देवेंद्र सिंह पर अभी तक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराएं क्यों नहीं लगाई गईं। अमित शाह आपसे और मोदीजी से पूछता हूं कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता आते हैं उनसे भी पूछ लेना कहां गया तुम्हारा राष्ट्रवाद। आईएसआई के साथ जासूसी करते भाजपा के बजरंग दल के नेता पकड़े गए उन्हें जमानत दिलवा दी। जब यह बात बोलता हूं तो कहते हैं कि दिग्विजय सिंह देशद्रोही है। उन्होंने कहा कि अगर मैं देशद्रोही हूं तो मुझे क्यों नहीं पकड़ते। देवेंद्र सिंह ने अफजल गुरु को मकान और गाड़ी किराए पर दिलवा दी, उसको भाजपा की सरकार ने शेर ए कश्मीर का मेडल दे दिया। जब नागरिकता का मसला आएगा तो यह हिंदू से मुसलमान, सिख, ईसाई से भी नागरिकता का प्रमाण मांगेंगे। वहीं अगर कागजों में कई कमी रह गई तो फिर से दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे।

PunjabKesari

वही एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुख इस बात का होता है कि राष्ट्रपिता गांधी की शारीरिक हत्या तो बहुत पहले हो चुकी थी। लेकिन अब उनके विचारों की, उनकी आत्मा की हत्या सीएए को लागू कर की जा रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन कोई रजिस्टर्ड संगठन नहीं है, ना ही उसका कोई अकाउंट है और ना ही उसकी कोई मेंबरशिप है। अगर कोई आतंकवादी पकड़ा जाता है तो आरएसएस मुकर जाती है कि यह हमारा सदस्य नहीं इन्होंने नफरत की राजनीति करके पूरे देश में एक माहौल खड़ा किया है। हम इकट्ठा होकर इस नफरत के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। इस देश में हमेशा इंसानियत की कद्र हुई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!