Edited By Desh sharma, Updated: 03 Jan, 2026 04:58 PM

जबलपुर से एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी है। दरअसल भोपाल-जबलपुर हाईवे पर डॉक्टर की दिनदहाड़े हत्या से हर कोई हिल गया है।
जबलपुर (विवेक तिवारी): जबलपुर से एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी है। दरअसल भोपाल-जबलपुर हाईवे पर डॉक्टर की दिनदहाड़े हत्या से हर कोई हिल गया है।
दिनदहाड़े अज्ञात हमलवारों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है वैसे सीसीटीवी में हमलावर नजर आए हैं। मृतक की पहचान डॉक्टर अभिषेक महेंद्र साहू के तौर पर हुई है जो पाटन थाना क्षेत्र के भुवारा गांव का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक डाक्टर अपनी स्कॉर्पियो कार से उज्जैन जाने के लिए निकला था । लेकिन रास्ते में कार खराब हो गई और डाक्टर सड़क किनारे खड़ा हो गया। इस दौरान धारदार हथियार से बदमाशों ने डॉक्टर पर 8 से 10 वार किए और उसकी जान ले ली।
वारदात के बाद मौके पर भेड़ाघाट थाना पुलिस और FSL की टीम पहुची। यह वारदात जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सहजपुर से सामने आई है। लिहाजा पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा होने का दावा किया है।