डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी, मरीज के पेट से निकाला 1.5 किलो का ट्यूमर

Edited By meena, Updated: 31 Jul, 2024 01:40 PM

doctors removed a 1 5 kg tumor from the patient s stomach

शहर के इंडेक्स हॅास्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने बेहद कठिन ऑपरेशन को सफल बनाते हुए एक महिला के शरीर से 23 सेमी 1.5 किलो का ट्यूमर निकाला...

इंदौर : शहर के इंडेक्स हॅास्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने बेहद कठिन ऑपरेशन को सफल बनाते हुए एक महिला के शरीर से 23 सेमी 1.5 किलो का ट्यूमर निकाला। 41 वर्षीय महिला मरीज मूलरूप से इंदौर की रहने वाली है। बीते कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रही थी। जब कई दिन अस्पताल में सही इलाज नहीं मिला तो इंडेक्स अस्पताल में ऑपरेशन का फैसला किया। उसको अनेकों बार डॅाक्टरों को दिखाया लेकिन राहत नहीं मिल रही थी और वह कमजोर होती गई और खाना पीना कम हो गया। डॉ.अनिता इनानी माहेश्वरी ने मरीज की सोनोग्राफी, एमआरआई, खून के साथ विभिन्न जांच की। रिपोर्ट से पता चला कि मरीज के पेट में 21 बाय 19 बाय 12 सेंटीमीटर का ट्यूमर है, जो किडनी और मोटी खून की नस, जो सीधे दिल को रक्त की सप्लाई करती है, उससे चिपका हुआ है। करीब 3 घंटे तक ऑपरेशन चलने के बाद मरीज के पेट से बिना ब्लड लॉस 23 से.मी.का ट्यूमर निकाला गया। मरीज की किडनी और मोटी खून की नस को भी फटने से बचा लिया गया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।

PunjabKesari

शरीर के इस हिस्से में 1 प्रतिशत से भी कम मरीजों में मिलता है इस तरह का ट्यूमर 

डॉ.अनिता इनानी माहेश्वरी ने बताया कि 24 वर्षों से सर्जरी के केस कर रही हूं लेकिन इस तरह के जटिल ट्यूमर कम ही मिलते है। शरीर के इस हिस्से में अभी तक विश्व में 15 सेमी से कम और 700 से 800 ग्राम वजन तक के ट्यूमर मिला है। शरीर के इस हिस्से में 1 प्रतिशत से भी कम मरीजों में ब्रॉड लिगामेंट फाइब्रॉएड ट्यूमर मिलता है। इंडेक्स अस्पताल में हमारी टीम ने विश्व में मिलने वाले सबसे दुर्लभ 23 सेमी और 1.5 किलो वजनी इस बेनाइन ट्यूमर का सफल निःशुल्क आपरेशन किया गया। इस ट्यूमर से मरीज को जान का खतरा भी होता है। कई बार यह कैंसर के ट्यूमर में बदल सकता है। बड़ी आंत सहित शरीर के मुख्य अंगों के साथ किडनी, यूरेटर और दिल को खून सप्लाय करने वाली नसों से चिपका होने के कारण नस फटने का जोखिम अधिक रहता है। इन स्थितियों में ये सर्जरी करना काफी जटिल होता है। इस जटिल आपरेशन में डॉ.अनिता इनानी के साथ डॉ.प्रियंका राठौर, डॉ.गौरव सक्सेना,यूरोलॉजिस्ट डॉ.निलेश गुरु पीजी डॉ.उर्विजा, डॉ.अश्विनी, डॉ.शिल्पी सहित एनेस्थिसिया की टीम शामिल थी। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक करने पर डॅाक्टरों की टीम की सराहना भी की।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!