मुरैना में डबल मर्डर, चाचा - भतीजे को मारी गोली, अवैध शराब पकड़ने के लिए निकले थे

Edited By Himansh sharma, Updated: 26 May, 2025 03:15 PM

double murder in morena uncle and nephew shot dead

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार को चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार को चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, सिहोनिया थाना क्षेत्र की यह घटना है। मिरघान गांव के रहने वाले बंटी भदौरिया और भोला भदोरिया रिश्ते में चाचा भतीजे लगते थे। दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है यह घटना भाई खां का पुरा गांव के पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों अवैध शराब पकड़ने के लिए निकले थे। सिहोनिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों से विवाद हुआ इस बीच फायरिंग हो गई जिसमें बंटी और भोला की मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद अवैध शराब से जुड़े कारोबार को लेकर हुआ है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

PunjabKesariमुरैना जैसे संवेदनशील जिले में दिनदहाड़े सरेआम गोलीबारी की घटना कोई सामान्य बात नहीं, यह सरकार की नाकामी का प्रतीक है। मुख्यमंत्री, जो स्वयं गृहमंत्री भी हैं, अब भी अगर नहीं चेते तो प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक देंगे। उन्हें अपने कर्तव्यों की ओर नहीं, बल्कि ज़मीन पर उतरकर जवाबदेही निभाने की सख़्त ज़रूरत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!