Edited By meena, Updated: 20 May, 2023 03:19 PM

भिंड में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां मोटर साइकिल और आयशर केंटर में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई
भिंड (योगेंद्र भदौरिया): भिंड में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां मोटर साइकिल और आयशर केंटर में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे।
सड़क हादसा भिंड के मेहगांव थाना अंतर्गत बहुआ हनुमान मंदिर के पास नेशनल हाईवे 719 पर हुआ। बुरहानपुर से केला भरा आयशर केंटर गाड़ी उत्तर प्रदेश पीलीभीत की तरफ जा रही थी जो बहुआ मंदिर के पास मोटरसाइकिल से टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

दुर्घटना में घायल हुए तीनों लोगों को पुलिस ने मेहगांव अस्पताल भिजवाया, डॉक्टरों ने तीनों को परीक्षण उपरांत मृत घोषित किया। दुर्घटना कर मौके से भागे आयशर केंटर व उसके चालक को मेहगांव थाना पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।