Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Mar, 2025 12:23 PM

Eight people involved in drug trade arrested in Shahdol
शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के दो थानों, कोतवाली और धनपुरी पुलिस ने मिलकर दबिश देकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन और नशीली सीरप जब्त की हैं। इस कार्रवाई में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 8 नशे का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी राजधानी भोपाल से यात्री ट्रेन में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन शहडोल लाकर नशेड़ियों को उपलब्ध कराते थे। इसी प्रकार धनपुरी थाना क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करने वाले नशे के तस्कर अवैध क्वार्टर से नशीली सीरप की बिक्री करते थे ,जिन्हें धनपुरी पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है।