Edited By meena, Updated: 17 Mar, 2023 06:24 PM

दमोह के कुम्हारी के पास खमरिया वीट अंतर्गत बमनी गांव में बिजली का तार नीचे गिर जाने से गाय चपेट में आ गई
दमोह(इम्तियाज चिश्ती): दमोह के कुम्हारी के पास खमरिया वीट अंतर्गत बमनी गांव में बिजली का तार नीचे गिर जाने से गाय चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर गाय की मौत हो गई। इतना ही नहीं जब तार में फंसी गाय को खाने तेंदुआ आया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) एमएस उईके, वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश चौरसिया सहित वन विभाग हमला और ग्रामीण मौजूद हैं, बारीकी से जांच की जा रही है।