इंजीनियर पति ने 3 बार तलाक कहकर पत्नी से तोड़ा रिश्ता, मारपीट करके गिराया था गर्भ

Edited By meena, Updated: 22 Jun, 2023 05:34 PM

engineer husband breaks relationship with wife by saying talaq thrice

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया। पीड़ित पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
PunjabKesari
 

पूरा मामला इंदौर से जून इंदौर थाना क्षेत्र का है जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति और ससुराल वालों के खिलाफ एक पीड़िता ने तीन तलाक सहित दहेज का प्रकरण दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी को साल भर हुआ था। दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था। ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे हैं।

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक फरियादी अब्बासी की शिकायत पर उसके पति सहित ससुराल के और आजम अब्बासी निवासी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसके परिवार की माली हालत काफी अच्छी है। आरोपी उस पर दहेज लाने के लिए दबाव बनाता है वह अपनी मां से पैसा लेकर भी कई बार आई लेकिन उसके बाद भी लगातार उसके साथ मारपीट की जाती है। पीड़िता का आरोप है कि वह गर्भवती हुई तो पति ने पेट पर लात मारकर उसका गर्भ गिरा दिया और जब विरोध किया दो से तीन बार तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद प्रताड़ित होकर पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति सहित अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!