Edited By meena, Updated: 22 Jun, 2023 05:34 PM

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया। पीड़ित पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पूरा मामला इंदौर से जून इंदौर थाना क्षेत्र का है जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति और ससुराल वालों के खिलाफ एक पीड़िता ने तीन तलाक सहित दहेज का प्रकरण दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी को साल भर हुआ था। दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था। ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे हैं।
एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक फरियादी अब्बासी की शिकायत पर उसके पति सहित ससुराल के और आजम अब्बासी निवासी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसके परिवार की माली हालत काफी अच्छी है। आरोपी उस पर दहेज लाने के लिए दबाव बनाता है वह अपनी मां से पैसा लेकर भी कई बार आई लेकिन उसके बाद भी लगातार उसके साथ मारपीट की जाती है। पीड़िता का आरोप है कि वह गर्भवती हुई तो पति ने पेट पर लात मारकर उसका गर्भ गिरा दिया और जब विरोध किया दो से तीन बार तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद प्रताड़ित होकर पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति सहित अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।