Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Jul, 2024 10:25 PM

जबलपुर जिले में एक बुजुर्ग किसान ने पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक बुजुर्ग किसान ने पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कटंगी थाना क्षेत्र की है, कटंगी थाना क्षेत्र में आने वाले रसुइया गांव में पति-पत्नी का शव खेत में बनी झोपड़ी पर फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। किसान का नाम दुली चौधरी था दुली चौधरी और उनकी पत्नी इलायची का शव पुलिस ने फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पति-पत्नी ने यह कदम क्यों उठाया है, इसका कारण सामने नहीं आ पाया है दंपति की मौत पर दुलीचंद के लड़के का कहना है कि पता नहीं है की माता-पिता ने यह कदम क्यों उठाया घटना सोमवार की है।
घर से खेत पर काम करने के लिए निकले थे पति-पत्नी
दुलीचंद और उनकी पत्नी खेत पर काम करने की कह कर निकले थे, लेकिन जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तब छोटे बेटे अतुल ने खेत पर जाकर देखा तो दोनों खेत में बनी झोपड़ी पर रस्सी के सहारे लटके हुए थे। अतुल ने तत्काल पास में काम कर रहे ग्रामीण को सूचना दी ग्रामीणों ने तत्काल इस बात की जानकारी पुलिस को दी। कटंगी थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के बेटे का कहना है कि घर में कोई भी विवाद नहीं था माता-पिता ने यह कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी नहीं है। कटंगी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।