Edited By Desh sharma, Updated: 01 Dec, 2025 08:59 PM

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरु होने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा में कई मुद्दो को लेकर बहस देखने को मिली। सोमवार को विधानसभा में नियम 139 के अंतर्गत अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर चर्चा हुई।
(डेस्क): मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरु होने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा में कई मुद्दो को लेकर बहस देखने को मिली। सोमवार को विधानसभा में नियम 139 के अंतर्गत अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर चर्चा हुई। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पार्टी विधायकों को व्हिप जारी कर दिया। सदन में उपस्थित रहने और मतदान स्थिति में सरकार के खिलाफ वोट देने को कहा।
इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा ऐलान कर दिया और कहा कि भावांतर योजना में सरकार किसानों के खातों में 432 करोड़ रुपए डाल चुकी है। साथ ही कैलाश ने कहा कि भावांतर, कांग्रेस सरकार ने शुरु की लेकिन किसानों को पैसे नहीं दिए...इस पर कांग्रेस विधायक भड़क गए और विजयवर्गीय पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस विधायकों ने कहा कि प्रदेश के किसानों की हालत बहुत खराब है लेकिन सरकार इनके लिए कुछ नहीं कर रही है। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भी किसानों के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछते रहे।
कैलाश विजयवर्गीय ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान के प्रस्ताव पर विपक्ष के आरोपों कि सिरे से नकार दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में बड़ा दावा करते हुए कह दिया कि राज्य सरकार ने किसानों को 432 करोड़ रुपए भावांतर के रूप में दिए हैं।