Edited By Desh sharma, Updated: 27 Nov, 2025 03:53 PM

मध्य प्रदेश कांग्रेस की नव नियुक्त महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बोरासी ने मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहन योजना पर सवाल उठाया है । रीना बोरासी ने कहा है कि चुनाव के समय भाजपा ने महिलाओं के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे
भोपाल (इजहार खान): मध्य प्रदेश कांग्रेस की नव नियुक्त महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बोरासी ने मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहन योजना पर सवाल उठाया है । रीना बोरासी ने कहा है कि चुनाव के समय भाजपा ने महिलाओं के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी लाडली बहनाओं को अभी सिर्फ ₹1500 ही मिल पा रहे हैं।
जनता से किए वादों को पूरा करवाने के लिए सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगें-बोरासी
भाजपा ने लाडली बहनाओं को ₹3000 देने का वादा किया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी केवल लोगों से वोट लेने के लिए जनता से वादे तो करती है लेकिन पूरा नहीं करती। बोरासी ने कहा कि उनकी टीम और वह पूरी ताकत के साथ सरकार से जनता से उनके द्वारा किये गए वादों को पूरा करने के लिए सड़कों पर उतरेगी।
इसके साथ ही रीना बोरासी ने कहा कि महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के लिए वह शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करती हैं। प्रदेश में महिला अपराध के खिलाफ सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी और संगठन के लिए नई महिलाओं को कांग्रेस की रीति नीति से जोड़ने का काम करेगी