Edited By meena, Updated: 05 Jun, 2023 05:13 PM

जन्म लेने के बाद एक बचपन ही ऐसा दौर होता है जब एक बच्चा अपने पिता से अपने सारी ख्वाहिशें पूरी करवाता है
इंदौर (सचिन बहरानी): जन्म लेने के बाद एक बचपन ही ऐसा दौर होता है जब एक बच्चा अपने पिता से अपने सारी ख्वाहिशें पूरी करवाता है लेकिन हैवानियत की एक ऐसी घटना इंदौर में निकल कर सामने आएगी जब एक मासूम बेटी पिता से खिलौनों की मांग करती है तो पिता अपनी बेटी की बात से ही इतनी चिड़ हो जाता है और उस को मौत के घाट उतार देता है। और तो और ये हैवान पिता बेटी की लाश को छुपाने का भी कदम उठा रहा था लेकिन लोगों की निगाह पड़ी और उसको पकड़ लिया जाता है।
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में 7 वर्ष की संध्या कि उसके पिता ने घर से कुछ दूर कोल्ड ड्रिंक दिलाने के बहाने ले जाता है और सर पटक पटक कर उसको मौत के घाट उतार देता है। फिर आरोपी पिता बेटी की लाश को कंधे पर रखकर अंधेरे में छुपाने की कोशिश करता है लेकिन लोगों की निगाह पड़ती है और वह पकड़ा जाता है। आरोपी पिता इतने नशे में था कि उसने मासूम की जान ले ली उसके बाद भी उसको कुछ समझ नहीं थी। जब उसका नशा उतरा तो उसने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी पिता ने बताया कि पत्नी के 3 साल पहले छोड़ कर चले जाने के बाद वह मजदूरी करके घर चलाता था। उसकी बेटी संध्या अपने पिता से घर आने के बाद खिलौनों की मांग करती थी। वह भी दूसरे बच्चों को देखकर अपने पिता से जिद करती थी। पिता इतना चिड़चिड़ा हो जाता था कि उसकी आवाज को ही बंद करने के लिए उसने अपने हाथों से अपनी बच्ची की हत्या कर दी। हत्या के बाद भी उसे कोई पछतावा नहीं हुआ। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश क्या। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।