इंदौर के सिमरोल थाने में पहली बार आई महिला थाना प्रभारी

Edited By meena, Updated: 05 Mar, 2020 05:49 PM

female police station incharge for the first time came in indore

आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें महिलाओं ने अपनी धाक जमा रखी है। लेकिन आज भी कई ऐसे शहर है जहां महिलाओं को उच्च पद पर बैठे देख कर लोग खुशी के साथ साथ अजीब महसूस करते हैं...

इंदौर(गौरव कंछल): आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें महिलाओं ने अपनी धाक जमा रखी है। लेकिन आज भी कई ऐसे शहर है जहां महिलाओं को उच्च पद पर बैठे देख कर लोग खुशी के साथ साथ अजीब महसूस करते हैं। इंदौर के महू में कुछ ऐसा ही हुआ। महू के सिमरोल थाने में पहली बार सृष्टि भार्गव ने बतौर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अपना कार्यभार संभाला।

PunjabKesari

दरअसल,  इंदौर शहर की डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा द्वारा बीते दिनों शहर के 10 अलग-अलग स्थानों से थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया। डीआईजी द्वारा इधर-उधर किए गए थाना प्रभारी के चलते कई प्रशिक्षु अधिकारियों को थाना भेजा गया। डीआईजी के इस आदेश के बाद महू के सिमरोल थाने पर पहली बार महिला थाना प्रभारी की नियुक्ति की गई। सृष्टि भार्गव को तत्कालीन थाना प्रभारी भारत सिंह ठाकुर द्वारा प्रभार सौंपा गया। इसके साथ ही थाने को जानकारी दे गई कि भारत सिंह ठाकुर का ट्रांसफर अपराध शाखा किया गया है। नवीन महिला थाना प्रभारी सृष्टि भार्गव का कहना है कि थाना प्रभारी का पद संभालने के बाद उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र से आपराधिक गतिविधियों को खत्म करना है। साथ ही सामाजिक रूप से समरसता का माहौल निर्मित करना उनका मुख्य उद्देश्य है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!