Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Jul, 2025 04:06 PM

इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामबाग के लोखंडे पुलिया के पास दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से खड़े हैं
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 1.708 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामबाग के लोखंडे पुलिया के पास दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से खड़े हैं। पुलिस को देखते ही वे घबराने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोककर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम संदीप चौहान और शुभम यादव बताए।
दोनों ने बताया कि जल्दी रुपए कमाने की नियत से वे अवैध मादक पदार्थ सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों को सप्लाई किया करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 1.708 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और एक मोटरसाइकिल जप्त की है।