सतपुड़ा पॉवर प्लांट के राख बांध में लगी भीषण आग, वन्यप्राणियों के मौत की आंशका

Edited By meena, Updated: 04 Feb, 2023 01:48 PM

fierce fire in ash dam of satpura power plant

बैतूल जिले के सारनी में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के राख बांध में भीषण आग लग गई। शुक्रवार को लगी आग पर शनिवार को भी काबू नहीं पाया जा सका अभी बांध के कई सौ एकड़ में आग फैली हुई है

बैतूल (विनोद पातरिया) : बैतूल जिले के सारनी में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के राख बांध में भीषण आग लग गई। शुक्रवार को लगी आग पर शनिवार को भी काबू नहीं पाया जा सका अभी बांध के कई सौ एकड़ में आग फैली हुई है। इस आग में वन्य प्राणियों के भी मरने की आशंका जताई जा रही है। वही मजदूरों और फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। विद्युत गृह के साथ ही कोयला जलाने से बनने वाली राख को स्टोर करने के लिए सतपुड़ा ताप विद्युत गृह प्रबंधन द्वारा सारनी के समीप ही राख बांध का निर्माण किया गया था। बांध पर जमा होने वाली राख गर्मी के समय हवा‌ में ना उड़े इसलिए उसे रोकने के लिए बड़े पैमाने पर राख बांध पर घांस लगाई जाती है जिसके लिए बकायदा कार्यादेश जारी किया जाता है। सारनी निवासी पर्यावरणविद् आदिल खान बताते हैं कि राख बांध में बड़ी संख्या में पक्षी, सरीसृप और वन्यप्राणी भी रहते हैं। जिनमें खरगोश, जंगली सुअर, साही इत्यादि शामिल हैं। अगर वन्यप्राणियों के हिसाब से देखा जाए तो यह बांध राख से भरा होने के बाद भी वन्य जीवन को अपने में समेटे हुए है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार राख बांध 373 हेक्टेयर में फैला हुआ है। जिसमें से 18 हेक्टेयर छोड़ कर बाकी का क्षेत्र वन विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। वहीं शुक्रवार सुबह राख बांध के सारनी शहर से सटे हिस्से में बड़े पैमाने पर आग लग गई। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पर्यावरणविद् आदिल खान को दी गई, आदिल मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राख बांध के बहुत बड़े हिस्से में आग लगी हुई है। लगभग पंद्रह फीट ऊंची आग की लपटें उठ रही थी और पक्षी इधर से उधर भाग रहे थे। जिसके बाद राख बांध से ही आदिल ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के मुख्य अभियंता कैथवार को, सारनी उप वन मंडल एसडीओ और नगरपालिका सारनी सीएमओ सी.के.मेश्राम को इसकी जानकारी दी। जानकारी के लगभग 15 मिनट में मुख्य अभियंता मौका स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे, उनके साथ अग्नि सुरक्षा अधिकारी भी राख बांध पहुंचे।

PunjabKesari

परंतु बड़ी समस्या यहां उत्पन हो गई कि दमकल गाड़ियां जहां आग लगी थी। वहां तक पहुंचने में असफल रही, इस बीच आदिल ने बैतूल कलेक्टर अमन बीर सिंह बैंस को भी बड़े पैमाने पर आग लगने की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर के माध्यम से आदिल को बताया गया कि उन्होंने संबंधित एसडीएम को इसकी जानकारी दे दी है। वहीं आदिल ने इस संबंध में बैतूल सीसीएफ को भी जानकारी दी, इस बीच आग बड़े स्तर पर फैलती रही। शाम करीब छह बजे कुछ मजदूरों को आग बुझाने राख बांध में उतारा गया, परंतु अंधेरा होने तक बस एक ही‌‌ हिस्से की आग बुझाने में सफलता मिली बाकी क्षेत्र में आग लगातार फैलते जा रहीं थी। शनिवार को भी बांध के कई हिस्सों में आग लगी हुई है।

PunjabKesari

राख बांध में बाघ की भी रहती है मूवमेंट, 3 साल पहले किया था रेस्क्यू

गौरतलब है कि इसी राख बांध से तीन साल पहले दो बार बाघ का रेस्क्यू वन‌‌ विभाग के माध्यम से किया जा चुका है। परंतु फिर भी इतने बड़े पैमाने पर आग लगना और सरकारी विभागों की आग को लेकर ढ़ीली कार्यप्रणाली गंभीर सवाल खड़े कर‌ रहीं हैं।

जिस स्थान पर आग लगी थी ठीक उसी स्थान पर एक निजी कंपनी द्वारा राख निकालने का काम किया जा रहा है, परंतु सुबह से आग लगे होने के बाद भी उक्त कंपनी और राख बांध पर मौजूद सुरक्षाकर्मी द्वारा भी किसी विभाग में कोई जानकारी नहीं दी गई जिससे आग लगने का पूरा मामला संदिग्ध नज़र आ रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!