Edited By Himansh sharma, Updated: 12 May, 2025 11:43 PM

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के भानपुर क्षेत्र में सनराइज मैरिज गार्डन में सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के भानपुर क्षेत्र में सनराइज मैरिज गार्डन में सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग काफी डर गए और बताया जा रहा है कि घटना में 10 गैस सिलेंडरों के फटने की पुष्टि हुई है।
यह मैरिज गार्डन कई सालों से अवैध रूप से चलाया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मैरिज गार्डन के कारण कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन जाती है। इससे पहले भी छोटे स्तर पर सिलेंडरों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, अभी तक सख्त कार्रवाई प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है।
गार्डन में हुए धमाके के कारण कई घरों की दीवारें हिल गई और लोग डर के कारण घर से बाहर आ गए, अभी राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।