Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Aug, 2024 01:08 PM
जबलपुर जिले में शुक्रवार की देर रात को दो गुटों के बीच जमकर गैंगवार हुई
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शुक्रवार की देर रात को दो गुटों के बीच जमकर गैंगवार हुई, इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई फायरिंग में दोनों ही पक्ष से एक-एक युवक घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों गैंग का मदन महल संजीवनी नगर के क्षेत्र में आतंक है गैंगवार की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन जब तक बदमाश भाग चुके थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्कू पटेल और अंशुल केवट शहर के कुख्यात बदमाश हैं जो मदन महल के रहने वाले हैं उनकी जबलपुर में गैंग चलती है और वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच विवाद हो जाता है।
शुक्रवार की देर रात को एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई इस दौरान यादव कॉलोनी में रहने वाला मुक्कू पटेल जब अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ खड़ा था तभी अंशुल केवट अपने साथी गौरव ठाकुर और चार लड़कों के साथ आया और फायरिंग कर दी, मुक्कू पटेल ने भी फायरिंग कर दी घटना में मुक्कू और गौरव के कमर में गोली लगी है। वहीं गौरव ठाकुर का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था सभी सामने मुक्कू पटेल खड़ा हुआ था अंशुल और मुक्कू की पुरानी रंजिश है।
जिसके चलते अचानक फायरिंग हो गई गौरव ने बताया कि मुक्कू का साथी यश पटेल है जिससे कि पुराना विवाद है इसलिए फायरिंग की गई है। मुक्कू पटेल ने पुलिस को बताया कि अंशुल केवट के खिलाफ दुर्गेश पांडा के मामले में गवाही होना है, उस गवाही को पलटने का दबाव बनाने के लिए फायरिंग की गई है। दोनों घायलों को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची मदन महल थाना पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।