Edited By meena, Updated: 13 May, 2023 05:52 PM

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयोजित कांग्रेस पार्षद दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व पार्षद शेख अलीम में विवाद हो गया
इंदौर (सचिन बहरानी) : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयोजित कांग्रेस पार्षद दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व पार्षद शेख अलीम में विवाद हो गया। दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। कांग्रेस के अन्य पार्षदों ने जैसे तैसे दोनों नेताओं को संभाला।
आपको बता दे कि पूर्व पार्षद शेख अलीम की पत्नी फौजिया शेख अलीम वह वर्तमान में पार्षद है और एआईसीटीएसएल नगर निगम के ऑफिस में महापौर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2023 जो शुरू होने वाला है। उस के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें कांग्रेस महिला पार्षद फोजिया शेख अलीम के बदले उनके पति और पूर्व पार्षद शेख अलीम अपनी बात रख रहे थे जबकि उनको ऐसा करने का अधिकार नहीं है। उसी बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने ऑफिस के नीचे उन्हें समझाया जिस पर से वह विवाद करने लगे चिंटू चौकसे का कहना था कि आप को बोलने का अधिकार नहीं है जो भी बोला जाएगा। वह आपकी पत्नी जो वर्तमान में पार्षद फोजिया शेख अलीम ही बोलेंगे इसको लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ और बात झूमाझटकी तक पहुंच गई जो वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है। साथ में खड़े सभी पार्षदों ने बीच-बचाव किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।