Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2019 12:40 PM

मध्य प्रदेश में अब नई चारपहिया गाड़ियां खरीदना महंगा हो गई है क्योंकि प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में ट्रांसफर फीस और रोड टैक्स बढ़ा दिया है। जिससे 10 से 20 लाख की कारों की कीमत पर 54 हजार तक ज्यादा टैक्स देना होगा...
भोपाल: मध्य प्रदेश में अब नई चारपहिया गाड़ियां खरीदना महंगा हो गई है क्योंकि प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में ट्रांसफर फीस और रोड टैक्स बढ़ा दिया है। जिससे 10 से 20 लाख की कारों की कीमत पर 54 हजार तक ज्यादा टैक्स देना होगा।

बुधवार को विधानसभा में मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक पारित किया गया, जिसमें यह तय किया गया कि अब टू व्हीलर से लेकर हैवी व्हीकल तक खरीदने वाले उपभोक्ता को अलग-अलग श्रेणी में पहले की तुलना में ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। वहीं इस संशोधन में यह भी तय किया गया कि बैटरी से चलने वाले वाहनों पर 4 प्रतिशत तक का टैक्स लगेगा।

गाड़ियों में टैक्स बढ़ाने से कीमतों में अच्छी खासी बढ़त दिखाई देगी। इस बढ़त से 10 लाख से 20 लाख के बीच मिलने वाली गाड़ियों पर लगभग 54 हजार रु. तक ज्यादा टैक्स देना होगा। इससे पहले उपभोक्ता को 10 लाख की कम कीमत की गाड़ी पर 5 से 6 प्रतिशत का टैक्स देना पड़ता था।