Edited By meena, Updated: 07 Jul, 2025 05:53 PM

पंजाब केसरी समूह की पूर्व निदेशक स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की याद में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : पंजाब केसरी समूह की पूर्व निदेशक स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की याद में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। इस शिविर को ग्वालियर के झांसी रोड स्थित नाका चंद्रबदनी में शिव चिकित्सालय एवं अक्ष पैथोलॉली के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. मुकेश चतुर्वेदी एवं उनकी टीम द्वारा 86 मरीजों को निशुल्क चेकअप किया गया। शिविर में अधिकतम मरीज शुगर, वीपी से पीडि़त देखे गये। हिमोग्लोबिन और शुगर से संबंधित मरीजों की लैब द्वारा जांच भी की गई।
डॉ. मुकेश चतुर्वेदी के सहयोग से मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं एवमं एक नन्हीं बालिका को उपचार भी दिया। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर चतुर्वेदी और डॉ मुकेश चतुर्वेदी के साथ डॉक्टर युवराज, धाकड़ दीपक सिंह, भदोरिया, करण पटेल, दीपू कुशवाहा, प्रदीप शर्मा, कुंज बिहारी, अक्ष पैथोलॉजी लैब का सहयोग रहा।
