Edited By Vikas Tiwari, Updated: 15 Nov, 2025 03:23 PM

लसूडिया थाना क्षेत्र में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के साथ साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गेमिंग एप्लीकेशन तैयार करने के बाद भुगतान के नाम पर डेवलपर को चाइनीज़ एक्सचेंज के जरिए पैसे लेने के लिए दबाव बनाया गया। जब इंजीनियर ने...
इंदौर (सचिन बहरानी): लसूडिया थाना क्षेत्र में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के साथ साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गेमिंग एप्लीकेशन तैयार करने के बाद भुगतान के नाम पर डेवलपर को चाइनीज़ एक्सचेंज के जरिए पैसे लेने के लिए दबाव बनाया गया। जब इंजीनियर ने भारतीय मुद्रा में पेमेंट मांगा तो आरोपियों ने उनका और उनके परिवार का डेटा इस्तेमाल कर आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल कर दिए।
पीड़ित ने बताया कि उसे व्हाट्सएप के माध्यम से गेमिंग एप बनाने का ऑर्डर मिला था। तय समय पर एप तैयार कर भेजने के बाद क्लाइंट्स ने पेमेंट "चीनी स्टॉक एक्सचेंज की डार्क वेब" से करने की बात कही। डेवलपर द्वारा इंडियन करेंसी में ट्रांजैक्शन की मांग करते ही आरोपी भड़क गए और दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार व्हाट्सएप पर धमकाना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने न केवल एडिट की हुई अशोभनीय तस्वीरें भेजीं, बल्कि फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर इन्हें वायरल करने की कोशिश भी की। मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद लसूडिया थाना पुलिस ने आईटी एक्ट और सोशल मीडिया स्टॉकिंग की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामला गंभीर है और तकनीकी जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।