जंगल के बीचों बीच रायड़े की फसल में हो रही थी गांजे की खेती! 1 किमी पैदल चलकर पुलिस ने की कार्रवाई

Edited By meena, Updated: 03 Mar, 2025 06:03 PM

ganja was being cultivated in the rai crop right in the middle of the forest

नीमच जिले की कुकडेश्वर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की अवैध खेती का भंडाफोड किया है...

नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच जिले की कुकडेश्वर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की अवैध खेती का भंडाफोड किया है। गांव से दूर जंगल किनारे स्थित खेत में रायड़े की फसल के बीच अफीम और गांजे की खेती की जा रही थी। पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने अवैध रूप से मादक पदार्थ की खेती की थी। भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है।

PunjabKesari

पुलिस पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व में इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रगसपुरिया के जंगल में हुई। किसी को भनक न लगे इसलिए तस्कर ने चारों तरफ रायड़े की फसल बो रखी थी और इसके बीच में गांजे और अफीम के पौधे उगे हुए मिले।

गांजे के सूखे पौधे 144 किलो ग्राम एवं सूखे एवं गिले अफीम डोडा 280.5 किलोग्राम जब्त किए गए हैं। कुकडेश्वर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया आरोपी रोडीलाल पिता सोजी निवासी शिवपुरिया चक्की वाला को गिरफ्तार किया है। 1 किलो 600 ग्राम अफीम वह अफीम के डोडे से निकाल चुका था, जिसे जब्त किया गया है। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धारा 8/15, 8/18, 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस खेती में कौन-कौन लोग शामिल है, इस संबंध में पूछताछ जारी है।

PunjabKesari

एक किलोमीटर दूरी तक पैदल चलकर पहुंची पुलिस

टीआई सौरभ शर्मा ने बताया कि यह खेती जंगल में हो रही थी। करीब एक किलोमीटर तक पुलिस का पैदल चलना पड़ा, क्योंकि रास्ता इतना खराब था कि पुलिस के वाहन नहीं जा सके। खेत के चारों तरफ पांच-पांच फीट की पत्थर की दीवार बना रखी थी, ताकि किसी को दिखें नहीं।

PunjabKesari

3 थाने की पुलिस ने दी दबिश

इस कार्रवाई में कुकडेश्वर के अलावा रामपुरा, मनासा के करीब 50 से अधिक पुलिस फोर्स ने दबिश दी। यह कार्रवाई 24 घंटे तक चली। सोमवार दोपहर को पुलिस ने खुलासा किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!