Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Jul, 2024 09:46 AM

सीहोर जिले में एक युवक ने घर में घुसकर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक युवक ने घर में घुसकर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी, युवती को उसकी मां बचाने आई तो आरोपी ने उस पर भी फायर कर दिया, दोनों को अस्पताल ले जाया गया यहां पर युवती की मौत हो गई। मां की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार चल रहा है। घटना भेरूंदा क्षेत्र की है ,यह घटना रविवार रात की है मौके पर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी भाग गया।
इस घटना के समय युवती की बड़ी बहन और छोटा भाई भी मौजूद था घटना की सूचना मिलने ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम प्रभु दायमा है, बताया जा रहा है कि युवती और युवक आपस में रिश्तेदार भी हैं।

वहीं इस मामले पर मृतक युवती के पिता कहना है कि आरोपी युवती को कई दिनों से परेशान कर रहा था इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी की गई थी। आरोपी लगातार युवती को धमकी देता था और एकतरफा प्रेम करता था हमने उसे काफी समझाया था।