Edited By Himansh sharma, Updated: 02 May, 2025 11:30 AM

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत बड़गांव माफी में बड़ी लापरवाही सामने आई है
बुरहानपुर। (राजू राठौड़): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत बड़गांव माफी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पंचायत के पुराने भवन में 20 साल से सड़ रहा गेहूं और चावल तब सुर्खियों में आया जब एक जागरूक ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया गया कि नया पंचायत भवन बन जाने के बाद पुराना भवन अनुपयोगी हो गया था, लेकिन उसमें वर्षों पहले रखा गया अनाज अब तक जस का तस पड़ा रहा। न तो किसी ने उसकी सुध ली और न ही उसे हटाया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम इस अनाज की गुणवत्ता की जांच करेगी, और इसके बाद कमरे को खाली कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।