जेल में सजा काट रहा आरोपी बना दूल्हा, पुलिसवाले बने बाराती, दुल्हन के पिता ने दूल्हे राजा का किया ग्रैंड वेलकम

Edited By meena, Updated: 17 May, 2023 06:58 PM

groom became an accused serving sentence in jail

मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज अनोखी शादी देखने को मिली हैं। इस अनोखी शादी में आरोपी दूल्हा बना है

मैहर/सतना (अनमोल मिश्रा) : मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज अनोखी शादी देखने को मिली हैं। इस अनोखी शादी में आरोपी दूल्हा बना है और पुलिसवाले बाराती बन कर पहुंचे हैं। जहां पुलिस की अभिरक्षा में गाजे बाजे व डीजे की धुन में दूल्हा बारात लेकर दुल्हन लेने मैहर के ग्राम करुआ पहुंचा। दूल्हे ने जयमाला डालकर दुल्हन की मांग भरी और विवाह संपन्न हुआ।

PunjabKesari

जी हां आपने सही पढ़ा। वैसे तो आपने कई तरह की शादी देखी होगी पर आज हम आपको ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें दूल्हा आरोपी हैं और जेल की सजा काट रहा था। वह शादी कराने पुलिसवालों के साथ घर आया और पुलिस वाले बराती बनकर उसकी दुल्हन लाने पहुंचे हैं।

PunjabKesari

मामला सतना जिले के मैहर का हैं। जहां पर मैहर जनपद अंतर्गत आने वाले करुआ ग्रांव में एक बारात पहुंची जिसमें दूल्हा आरोपी है और जेल में सजा काट रहा है। उसकी शादी के लिए बाकायदा पुलिस वाले उसके साथ आए। सतना जिले के विक्रम चौधरी निवासी सतना जो कि अपने पिता के साथ 34/2 के आरोप में 14 मई को कोलगवा पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया था जहां से पिता पुत्र को जेल भेज दिया गया था।

PunjabKesari

आरोपी की पहले से करुआ निवासी रामनरेश की पुत्री के साथ शादी तय हुई थी। जिसकी बरात 16 मई को मैहर के ग्राम करुआ आनी थी आरोपी विक्रम चौधरी न्यायालय में आवेदन दिया और माननीय न्यायालय ने पहले से तय शादी को हरी झंडी देते हुए टीआई,एसआई,एएसआई मुंशी व 4 पुलिसकर्मियों सहित 8 की टीम के साथ में विक्रम को बरात के साथ मैहर के लिए रवाना किया।

PunjabKesari

विक्रम की बारात गाजे बाजे के साथ डीजे में पारिवारिक सदस्यों द्वारा जमकर नाचते गाते बारात दुल्हन लेने के लिए चल दी। लड़की के पिता ने बारात का स्वागत किया और खुशी जाहिर की माननीय न्यायालय व पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया कि मेरी बिटिया की शादी हंसी खुशी के साथ संपन्न हुई। साथ में ये भी बताया कि मुझे नहीं पता था कि लड़का शराब के कारोबार में संलिप्त है।

PunjabKesari

विक्रम चौधरी अपनी शादी होने से खुश नजर आ रहा था और खुश भी क्यों न हो उसकी शादी एक अनोखी शादी हो रही थी जिसमें 8 पुलिस अधिकारी उसके बारात में उसकी अभिरक्षा के लिए तैनात थे विक्रम ने माननीय न्यायालय व पुलिस का धन्यवाद के साथ आभार जताया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!