वैक्सीन साइट मुंबई के हैकर ने की हैक, लॉ स्टूडेंट और साइबर एक्सपर्ट ने किया खुलासा

Edited By meena, Updated: 17 May, 2021 11:59 PM

hacker of vaccine site mumbai hacked

इंदौर शहर में वैक्सीनेशन के स्लॉट बुक करने वाली साइट के हैक होने की शिकायत जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रवीण जड़ीया ने ने भी कलेक्टर को की थी । वही अब इंदौर शहर के लोग भी स्लॉट बुक करने की साइट के हैकिंग की शिकायत को लेकर आईजी जी के पास पहुंचे। जहां...

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर शहर में वैक्सीनेशन के स्लॉट बुक करने वाली साइट के हैक होने की शिकायत जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रवीण जड़ीया ने ने भी कलेक्टर को की थी। वही अब इंदौर शहर के लोग भी स्लॉट बुक करने की साइट के हैकिंग की शिकायत को लेकर आईजी जी के पास पहुंचे। जहां साइबर लॉ प्रोफेशन से जुड़े एक स्टूडेंट ने मुंबई के रहने वाले हैकर की जानकारी दी है जो गवर्नमेंट की स्लॉट बुक करने की साइड में गैर कानूनी तरीके से एक्सेस कर उसे हैक कर स्लॉट ओपन होते ही सभी स्लॉट बुक कर रहा है और टेलीग्राम पर जुड़े उससे लोगों को इस वैक्सीनेशन स्लॉट की जानकारी दे रहा है । आईजी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर पूरी जानकारी साइबर डिपार्टमेंट को फॉरवर्ड की है जो तकनीकी तौर पर इसकी जांच कर रही है।

PunjabKesari

इंदौर शहर में वैक्सीन को लगाने के लिए बड़ी संख्या में युवा अपनी बारी का आने का इंतजार कर रहे हैं वह घंटों गवर्नमेंट की साइट पर स्लॉट बुक करने के लिए बैठे रहते हैं लेकिन जैसे ही स्लॉट बुकिंग करने की साइट खुलती है कुछ ही सेकंड में सारे स्लॉट बुक हो जाते हैं ऐसे ही इंदौर के रहने वाले और साइबर लॉ प्रोफेशनल आयुष तिवारी ने स्लॉट बुक करने का प्रयास किया लेकिन कई बार बुक करने पर भी स्लॉट बुक नहीं हुए फिर वह अपने नजदीकी वैक्सिन सेंटर गए जहां पर उन्होंने देखा कि कई युवा टेलीग्राम पर एक ग्रुप के माध्यम से अन्य लोगों को भी जानकारी शेयर कर रहे हैं कि उन्हें कैसे स्लॉट बुक करने की जानकारी उस ग्रुप के माध्यम से मिल रही है उसके बाद युवक ने इस पूरे मामले की जानकारी निकाली तो पता चला कि मुंबई के रहने वाला हैकर सत्यम गोयल टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से वेब एपीआई एक्सेस के माध्यम से गवर्नमेंट की साइड में गैरकानूनी तरीके से एक्सेस करता है और जैसे ही वैक्सीन स्लॉट ओपन होते हैं सभी स्लॉट बुक कर लेता है और फिर इसकी जानकारी उसके निजी ग्रुप में जो लोग उससे जुड़े हैं उन्हें स्लॉट बुकिंग दे देता है फिलहाल या पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया साइबर प्रोफेशनल से जुड़े आयुष तिवारी ने आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा के सामने अपने लैपटॉप पर उन्हें बताई और सारे ग्रुप चैट भी आईजी को दिए हैं 

PunjabKesari

इस पूरे मामले पर आई जी ने युवक द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर इन सभी तकनीकी डिटेल को साइबर विभाग में फॉरवर्ड किया है और इसकी सख्ती से जांच के आदेश दिए हैं । इंदौर संभाग के आईजी हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक गैर कानूनी तरीके से किसी भी शासकीय या अन्य साइट पर हैकिंग करना आईटी एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन है । इस पूरे मामले में साइबर विभाग को जानकारी सौंपी गई है युवक द्वारा दी गई जानकारी में मुंबई के किसी हैकर की जानकारी दी गई है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है यदि जांच में यह बात सत्य पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!