Edited By Devendra Singh, Updated: 06 Nov, 2022 10:38 AM

शिवराज कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने आष्टा सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली खामियों को दूर करने के निर्देश CMHO को दिए।
सीहोर (राय सिंह): मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी (prabhuram choudhary) ने आष्टा सिविल अस्पताल (ashta civil hospital) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला, जनरल वार्ड सहित दवाइयां तथा अस्पताल के रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री (incharge minister) ने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से इलाज के संबंध में जानकारी मांगी। उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने CMHO को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान खामियां पाई जाने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया को सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने तथा इलाज के संबंध में मिलने वाली शिकायतों की जांच कर संबंधित चिकित्सकों, कर्मचारियों को नोटिस जारी करने तथा तथा तुरंत व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश। दिए।