Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jun, 2024 09:37 AM
रीवा जिले में दो ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई है।
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दो ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई है। आपको बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पाया जा सका, यह घटना चोरहटा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक प्रयागराज से सतना की तरफ जा रहा था और दूसरा रीवा से प्रयागराज की तरफ जा रहा था।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियों को बुलाया गया और दो क्रेन मशीन की मदद से चार लोगों के शव निकाले गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, तीन लोगों की पहचान हो गई है। एक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
दोनों ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर हुई थी कि करीब 2 घंटे में एक लाश बाहर निकाली जा सकी ,आपको बता दें कि इस हादसे में सविता, चेतन और संतोष की मौत हो गई है। फिलहाल एक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है वहीं पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।