Edited By meena, Updated: 28 Oct, 2025 02:29 PM

बीते 27 अक्टूबर की रात से लगातार हुई अतिवृष्टि ने डबरा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है...
डबरा (भरत रावत) : बीते 27 अक्टूबर की रात से लगातार हुई अतिवृष्टि ने डबरा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। भारी बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल जमीन पर गिर गई, जिससे लगभग 80 से 90 प्रतिशत तक फसल को नुकसान हुआ है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा के विधायक सुरेश राजे ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर किसानों के लिए तत्काल राहत राशि स्वीकृत करने की मांग की है।
विधायक सुरेश राजे ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि डबरा क्षेत्र के छीमक, रजियावर, महाराजपुर, छोटी अकबई, चौमो, खडबई, देवरा, सेंतोल, सिरसा, टेकनपुर, माधोपुर, चिरूली, पठा पनिहार सहित कुल 70 से अधिक ग्रामों में धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि मंडी डबरा और भितरवार में बिकने हेतु रखी धान भी बारिश से भीग गई, जिसके कारण व्यापारियों ने फसल खरीदने से इंकार कर दिया और कई जगहों पर एमएसपी से बहुत कम दरों पर धान की बोली लगाई जा रही है।
राजे ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि फसलों की शीघ्र सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को राहत राशि प्रदान की जाए तथा एमएसपी दर से खरीद सुनिश्चित की जाए, ताकि अन्नदाताओं को आर्थिक संकट से राहत मिल सके।