Edited By meena, Updated: 23 Dec, 2025 06:43 PM

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक खबर सामने आई है। प्रदेश मंत्रिपरिषद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत “वेदर इंफॉर्मेशन नेटवर्क एंड डाटा सिस्टम” की स्थापना को मंजूरी दे दी...
बुरहानपुर (राजू सिंह) : मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक खबर सामने आई है। प्रदेश मंत्रिपरिषद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत “वेदर इंफॉर्मेशन नेटवर्क एंड डाटा सिस्टम” की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय को लेकर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि यह फैसला मौसम आधारित फसल बीमा को प्रभावी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे खासकर बुरहानपुर जिले के केला और उद्यानिकी किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक तहसील स्तर पर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और ग्राम पंचायत स्तर पर स्वचालित वर्षा मापक यंत्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए मंत्रिपरिषद द्वारा करीब 434 करोड़ 58 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस प्रणाली से मौसम का सटीक और वैज्ञानिक आंकलन संभव होगा, जिससे फसल क्षति का वास्तविक आकलन कर किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से फसल बीमा का लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और बीमा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने तक राजस्व और उद्यानिकी विभाग संयुक्त रूप से किसानों के नुकसान का आंकलन करेंगे, ताकि आरबीसी 6/4 के तहत पात्र किसानों को मुआवजा दिया जा सके। इस निर्णय के पीछे उनके निरंतर प्रयास और शासन स्तर पर उठाए गए मुद्दों की अहम भूमिका रही है। यह फैसला बुरहानपुर सहित पूरे प्रदेश के किसानों, विशेषकर केला उत्पादकों के लिए भविष्य को सुरक्षित करने वाली ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है।

वही कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रविंद्र महाजन ने यह चेतावनी भी दे डाली थी कि 31 दिसंबर तक यदि फसल बीमा को मंजूरी नहीं मिलती है तो किसान उग्र आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे किंतु जब हमारे माध्यम से बताया गया कि आज ही कैबिनेट में वेदर स्टेशन पर मंजूरी हुई है तो उन्होंने अभी हर्ष व्यक्त किया।