Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2025 12:45 PM

सीहोर में स्थित प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम के पास कथित वीडियो वायरल मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पंजाब केसरी ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल एकशन लेते हुए कपल का वीडियो बनाने वाले...
सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीहोर में स्थित प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम के पास कथित वीडियो वायरल मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पंजाब केसरी ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल एकशन लेते हुए कपल का वीडियो बनाने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन युवकों ने दूसरे होटल में ठहरे हुए कपल का खिड़की में से वीडियो शूट किया और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सीहोर जिले की मंडी थाना पुलिस ने देर रात उपासना होटल के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। उक्त मामले में होटल डमरू वाला के मैनेजर के आवेदन पर कुल चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पंजाब केसरी ने उक्त खबर को प्रमुखता से दिखाया था, खबर के बाद विभिन्न धाराओं में हुआ मामला दर्ज हुआ।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुबेरेश्वर धाम के नजदीक होटल डमरू वाला के कमरे नंबर 201 में एक कपल ठहरा हुआ था। वहीं इस होटल के सामने वाले उपासना होटल के कर्मचारियों ने चुपके से खिड़की में से इस कपल का निजी पलों का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये कपल पति-पत्नी हैं और राजस्थान से आए थे। दावा है कि मामला सामने आने के बाद डमरू वाला होटल के मैनेजर पुलिस में शिकायत लेकर गए थे लेकिन पुलिस ने युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जबकि इस गंभीर मामले में जांच और जरूरी कार्रवाई होना जरूरी था।

क्योंकि आशंका है कि हो सकता है कि ये युवक पहले भी अन्य लोगों का वीडियो शूट कर चुके हों या क्या पता यह सिलसिला कब से चल रहा हो। वहीं कुबेरेश्वर धाम में हर रोज लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और कई श्रद्धालु सुविधा अनुसार आस पास के होटलों में ठहरते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओँ की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं। मामले में ब्लैकमेलिंग नेटवर्क या अश्लील वीडियो गैंग का बड़ा खुलासा हो सकता है।