भाजपा नेता के बेटों की गुंडागर्दी, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Edited By meena, Updated: 09 Jun, 2023 05:29 PM

इंदौर के खजराना में बीजेपी नेता के बेटों पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के खजराना में बीजेपी नेता के बेटों पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। तीन दिन पहले हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें बीजेपी नेता के बेटे हाथ में पिस्टल लेकर दुकानदारों को धमका रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
दरअसल मामला खजराना थाना क्षेत्र के झमझम चौराहा मार्केट का है। यहां आसिफ खान की गुडलक नाम से बच्चों की कपड़े की दुकान है। यहां बीजेपी नेता समद लोधी का बेटा सोनू और समीर पहुंचा था। जहां गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर विवाद हुआ और समद समीर और सोनू हथियार और पिस्टल निकाल कर व्यापारियों को डराना धमकाना और मारपीट करना शुरू कर दिया। लाइव सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें समीर हाथ में पिस्टल लेकर दिखाई दे रहा है। केस दर्ज करने के बाद सोनू और समीर इलाके से फरार हो गए थे। पुलिस ने अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की है।
Related Story

पिता पाकिस्तानी और मां भारतीय...बच्चों को लेकर समरीन का छलका दर्द, बेटा-बेटी पाक में अकेले कैसे...

पेड़ पर पत्ती तोड़ने चढ़ा युवक करंट की चपेट में आया, हुई दर्दनाक मौत

चोर के सामने लाचार हो गई पुलिस ! सबूत भी था, थाने भी ले आई..फिर भी..

डिप्टी जेलर ने नाबालिग को अपहरण कर होटल में बनाया बंधक, मामला दर्ज

सतना में बसपा नेता की हत्या, हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बसपा में हुए थे शामिल

बेटे की जिद के आगे हार गई मां की ममता, फिर सड़क पर मिली लाश

बैलगाड़ी को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

छिंदवाड़ा में भी अव्वल रही बेटियां, देखिए 10वीं -12वीं के टॉपर्स की जिलास्तर लिस्ट

बेटियां बढ़ा रही है प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन, पार्टी में शोक की लहर