Edited By meena, Updated: 27 May, 2023 01:35 PM

छिंदवाड़ा के जिला न्यायलय परिसर में आज मानवता को शर्मसार करने वाली घटना देखने में आई है
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा के जिला न्यायलय परिसर में आज मानवता को शर्मसार करने वाली घटना देखने में आई है, जहां किसी निर्दयी मां ने अपने 15 दिन के नवजात बच्चे को लावारिस हालत में फेंक दिया। काफी देर बाद जब लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो देखा कि यहां पर एक नवजात पड़ा हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना न्यायालय के कर्मियों को दी जिस पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय के जज ने नवजात को जिला अस्पताल भिजवाया। नवजात पर चीटियां चल रही थी एवं उसकी हालत काफी गंभीर थी इसलिए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने न्यायालय के सीसी कैमरे एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आरंभ कर दी है। बच्चे के माता-पिता का पता लगाया जा रहा है।