Edited By meena, Updated: 15 Jan, 2026 04:13 PM

जावर से एक गंभीर मामला सामने आया है। करणी सेना परिवार से जुड़े शिशुपाल सिंह ठाकुर, जो आष्टा विधानसभा अध्यक्ष बताए जा रहे हैं...
आष्टा (रायसिंह मालवीय) : जावर से एक गंभीर मामला सामने आया है। करणी सेना परिवार से जुड़े शिशुपाल सिंह ठाकुर, जो आष्टा विधानसभा अध्यक्ष बताए जा रहे हैं, ने ज़हर खा लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
आत्महत्या से पहले शिशुपाल सिंह ठाकुर ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अनावश्यक दबाव के चलते यह कदम उठा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद परिजनों और समर्थकों में चिंता का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत को लेकर डॉक्टरों की निगरानी जारी है।
वहीं, मामले में आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने प्रेस को जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है, जिस पर थाना जावर द्वारा एफआईआर न लिखने और परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा है। उक्त प्रकरण में कल रात को ही थाना जावर में फरियादी दिनेश परमार और शिशुपाल ठाकुर की शिकायत पर अपराध क्रमांक 24/26 धारा 296(B), 351(3), 3(5) बी एन एस व SC/ ST ऐक्ट के तहत रितेश बागवान व बाबू मोंगिया के विरुद्ध दर्ज किया गया है। प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।