Edited By meena, Updated: 24 Feb, 2023 01:24 PM

भंवरकुआं पुलिस ने सुनसान जगहों पर राहगीरों से मोबाइल लूटने वाली गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है
इंदौर(सचिन बहरानी): भंवरकुआं पुलिस ने सुनसान जगहों पर राहगीरों से मोबाइल लूटने वाली गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 41 चोरी के मोबाइल फोन और चोरी की दो मोटर साइकिल जब्त की हैं। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है। ये मोबाइल फोन इस गैंग ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों से चुराए थे।

भंवरकुआं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ लोग चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर टीआई शशिकांत चौरासिया ने टीम के साथ घेराबंदी कर 6 बदमाशों को पकड़ा और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। सभी के पास से चोरी के 41 स्मार्ट फोन मिले है। वही दो मोटर साइकिल भी जब्त हुई है जो लसूड़िया क्षेत्र से बदमाशों ने चुराई थी। पूरे माल की कीमत लाखों रुपये बताई गई है। पकड़ाए आरोपी वंश, शंकर, अविनाश, देव, अर्जुन और एक नाबालिग बालक है जिन्होंने शहर के अलग अलग क्षेत्रों से ये मोबाइल फोन लुटे थे। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है। आशंका है कि इनके पास से चोरी के और भी मोबाइल मिल सकते हैं।