Edited By meena, Updated: 25 Mar, 2025 11:38 AM

इंदौर जिला कोर्ट ने महू के जामगेट पर ट्रेनी आर्मी अफसरों के साथ मारपीट और एक की महिला मित्र ...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर जिला कोर्ट ने महू के जामगेट पर ट्रेनी आर्मी अफसरों के साथ मारपीट और एक की महिला मित्र के साथ गैंगरेप करने वाले सभी 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं एक नाबालिग आरोपी का अलग से ट्रायल चल रहा है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करते हुए 10 सितंबर 2024 की रात हुई घटना में 24 मार्च 2025 को आरोपियों को 6 माह में सजा दिलाई है।
ये था पूरा मामला
10 सितंबर की देर रात ढाई बजे जामगेट के नजदीक गांव के रहने वाले 6 बदमाशों ने जामगेट घूमने आए 2 आर्मी अफसरों और उनकी महिला मित्रो को बंधक बनाकर मारपीट की थी। 10 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए बदमाशों ने एक कपल को छोड़ा दिया था जबकि दूसरे कपल को बंधक बनाकर रखा था। उस महिला के साथ बदमाशों ने गैंगरेप किया था। बदमाशों ने जिस कपल को छोड़ा था उसने आर्मी के कमांडेंट को घटना की जानकारी दी थी। कमांडेंट ने पुलिस की मदद से बंधक कपल को छुड़वाया था। इस दौरान पुलिस देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। वारदात के तीन दिन बाद सभी आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए थे।