इंदौर नगर निगम ने गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए बनाई योजना, टैंकर का पानी बेचने पर होगी FIR

Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Mar, 2025 04:28 PM

indore municipal corporation made a plan to deal with water crisis in summer

गर्मी में जल संकट से निपटने इंदौर नगर निगम ने बनाई योजना

इंदौर। (सचिन बहरानी): गर्मी के मौसम में शहरवासियों को पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े इसको लेकर शनिवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की,और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया की नगर निगम ने गर्मी को लेकर करीब तीन माह पूर्व से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। नगर निगम ने शहर के ऐसे इलाकों को चयनित किया है,जहां पानी पहुंचाने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाना है। 

PunjabKesariपिछले वर्ष गर्मी के सीजन में इंदौर नगर निगम ने करीब 500 से अधिक टैंकर किराए पर लेकर पीने का पानी शहर के विभिन्न वार्ड में पहुंचाया था। इसके बावजूद भी जल आपूर्ति नहीं हो पाई थी, इस मुद्दे को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि नर्मदा का पानी अब टैंकरों के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा, बल्कि नगर निगम की बोरिंगो पर हाइड्रेंट लगाकर टैंकर भरे जाएंगे, और उन्हें शहर के वार्ड में भेजा जाएगा।

महापौर भार्गव ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि निगम का कोई कर्मचारी या अधिकारी टैंकर से पानी बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा। अब देखना होगा की नगर निगम की इस तैयारी से शहरवासियों को कितनी राहत मिलती है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!