Edited By Devendra Singh, Updated: 14 Aug, 2022 05:12 PM

अपना नाम और धर्म छुपाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अयाज शाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इंदौर (सचिन बहारनी): इंदौर में अपना धर्म छुपाकर युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इंदौर में नाम और धर्म बदलकर युवती से दोस्ती और फिर शादी का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण की शिकायत फरियादी ने पुलिस से की है। जिसके बाद युवती ने लसूड़िया थाना पुलिस में आरोपी अयाज शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए युवक को गिरफ्तार किया है।
फेसबुक पर युवती से दोस्ती की थी
लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि फेसबुक के माध्यम से उसकी राजू नाम के युवक से दोस्ती हुई थी और वही से उनका रिलेशन शुरू हुआ था। जिसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाएं। बाद में युवती को पता चला कि युवक नाम अयाज शाह है और वह दूसरे धर्म का है। जिसके बाद युवती ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य मामलों में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक अयाज शाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक अयाज शाह खजराना का निवासी है।

जांच में दोष पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई: पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इसके साथ ही युवती का मेडिकल भी कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाएं जा रहे हैं और जांच में दोष सही पाया गया तो आरोपी युवक अयाज शाह को कड़ा सजा मिलेगी।