उज्जैन में औद्योगिक बूम: फार्मा यूनिट और अडानी ग्रुप का 1500 करोड़ निवेश, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 03:38 PM

industrial boom in ujjain pharma unit and adani group s rs 1500 crore investment

स्थानीय युवाओं और वेंडर्स को उद्योगों से जोड़ने के लिए एमपीआईडीसी जल्द ही एक विशेष पोर्टल लॉन्च करेगी।

उज्जैन। (विशाल ठाकुर): शहर के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलने वाली है। विक्रम उद्योगपुरी में 17 हजार करोड़ रुपये की बड़ी इंडस्ट्री स्थापित होने के बाद अब उज्जैन में फार्मा सेक्टर की नई यूनिट और अडानी ग्रुप द्वारा करीब 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे न केवल क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

इस संबंध में बुधवार को विक्रम उद्योगपुरी में एमपीआईडीसी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। एमपीआईडीसी के निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से बीते दो वर्षों में उज्जैन संभाग में करीब 38 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि अकेले उज्जैन जिले में 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इनमें कई नामी और बड़ी कंपनियां शामिल हैं, जिनसे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है।

PunjabKesariराजेश राठौर ने जानकारी दी कि वर्तमान में 25 हजार करोड़ रुपये के नए निवेश प्रस्ताव भी एमपीआईडीसी को प्राप्त हुए हैं। आने वाले समय में उज्जैन में एक बड़ी फार्मा इंडस्ट्री स्थापित होगी। इसके साथ ही अडानी ग्रुप भी यहां नई औद्योगिक इकाई लगाने जा रहा है।

स्थानीय युवाओं और वेंडर्स को उद्योगों से जोड़ने के लिए एमपीआईडीसी जल्द ही एक विशेष पोर्टल लॉन्च करेगी। इस पोर्टल पर यह जानकारी उपलब्ध होगी कि किस उद्योग में रोजगार के अवसर हैं और किन वेंडर्स की आवश्यकता है। साथ ही दो उद्योगों द्वारा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे रोजगार के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकें। उज्जैन के औद्योगिक भविष्य के लिए यह एक बड़ा और सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!