Edited By meena, Updated: 20 Nov, 2023 02:35 PM

विधानसभा चुनाव के दौरान जगदलपुर में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप में कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई तेज कर दी है
जगदलपुर (अमन शाह): विधानसभा चुनाव के दौरान जगदलपुर में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप में कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई तेज कर दी है। पूर्व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष कमल झज्ज सहित कुल 3 लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी जतिन जयसवाल और स्थानीय संगठन के पदाधिकारी ने भी आला कमान से भीतरघातियों की शिकायत की थी आला कमान के निर्देश पर जगदलपुर में शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने निष्कासन की कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि पूर्व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष कमल झज्ज ने डेढ़ वर्ष पूर्व अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। चुनाव के दौरान भी उन्हें मान मनोबल का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी किरण देव का प्रचार किया और इसी को आधार बनाकर कांग्रेस ने निष्कासन की कार्रवाई की है। इसके अलावा जगदलपुर में विक्रम शर्मा और कुक्की झारी पर भी निष्कासन की कार्रवाई की गई है।