Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Jan, 2026 06:17 PM
छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में जिले में की गई पुलिस कार्रवाई और अपराध नियंत्रण से जुड़ा विस्तृत लेखा-जोखा जारी किया है।
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में जिले में की गई पुलिस कार्रवाई और अपराध नियंत्रण से जुड़ा विस्तृत लेखा-जोखा जारी किया है। जारी आंकड़ों के अनुसार पुलिस ने गंभीर अपराधों, नशे की तस्करी, साइबर ठगी और फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ी और प्रभावी कार्रवाई की है।
2025 में दर्ज अपराधों की स्थिति
वर्ष 2025 में जशपुर जिले में -
हत्या के 58 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 53 प्रकरणों में 66 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इनमें 32 मामले पारिवारिक विवाद से जुड़े रहे।
हत्या के प्रयास के 24 मामले दर्ज हुए, जिनमें 22 प्रकरणों में 48 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
चोरी के 128 मामले सामने आए, जिनमें 38 मामलों में 99 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
लूट के 17 मामले दर्ज हुए, जिनमें 14 प्रकरणों में 23 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
दुष्कर्म के 154 मामले दर्ज हुए, जिनमें 142 मामलों में 157 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
मानव तस्करी का 01 मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

कुल अपराध और निराकरण दर
वर्ष 2025 में कुल 2097 एफआईआर दर्ज की गईं
पुराने लंबित मामलों सहित कुल 2386 प्रकरणों में से 2162 का निराकरण किया गया
जिले की निराकरण दर 92.08 प्रतिशत रही
ऑपरेशन आघात: शराब और नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
ऑपरेशन आघात के तहत -
266 प्रकरणों में कार्रवाई
25,638 लीटर अवैध शराब जब्त (कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये)
11 वाहन जब्त (कीमत 88 लाख रुपये)
एनडीपीएस एक्ट के 27 मामलों में 45 आरोपी गिरफ्तार
2.21 करोड़ रुपये की नशीली सामग्री जब्त
SAFEMA के तहत ऐतिहासिक कार्रवाई
जशपुर जिले में पहली बार SAFEMA कानून के तहत -
कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव की 1.38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
गांजा तस्कर रोहित यादव की 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति फ्रीज की गई
ऑपरेशन मुस्कान: गुमशुदा बच्चों की सकुशल वापसी
कुल 154 गुमशुदा बच्चे
146 बच्चों को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया
ऑपरेशन शंखनाद: गौ तस्करी पर बड़ा प्रहार
कुल 144 प्रकरण
239 आरोपी गिरफ्तार
1493 गौवंश मुक्त कराए गए
तस्करी में प्रयुक्त 70 वाहन (करीब 3 करोड़ रुपये) जब्त
ऑपरेशन अंकुश: फरार अपराधियों की गिरफ्तारी
ऑपरेशन अंकुश के तहत—
68 फरार आरोपी गिरफ्तार
22 साल से फरार लुटेरे से लेकर करोड़ों की ठगी के आरोपियों को विभिन्न राज्यों से पकड़ा गया
सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा
वर्ष 2025 में 458 सड़क दुर्घटनाएं
310 लोगों की मौत, 206 घायल
वर्ष 2024 की तुलना में मृतकों की संख्या में कमी दर्ज
बड़े खुलासे और सनसनीखेज मामले
150 करोड़ रुपये की अंतरराज्यीय ठगी का पर्दाफाश
54 करोड़ रुपये की चिटफंड ठगी का आरोपी गिरफ्तार
नकली सोना, जादुई कलश, साइबर ठगी और म्यूल अकाउंट मामलों में बड़ी कार्रवाई
कई हत्याकांड और लूट मामलों का त्वरित खुलासा
जशपुर पुलिस की 2026 की कार्ययोजना
सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने पर फोकस
महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए विशेष अभियान
फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज
साइबर अपराध पर सख्त निगरानी
जनसहयोग से सुरक्षित समाज का निर्माण