Edited By Vikas kumar, Updated: 17 Aug, 2019 05:13 PM

राजनीति में एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले नेता जब एक दूसरे के साथ सार्वजनिक रुप से सहजता के साथ मिलते हैं तो मुलाकात चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही नजारा गढ़ाकोटा बस स्टैंड पर देखने को मिला। जहां बीजेपी के दिग्गज नेता व नेता प्रतिपक्ष गोपाल...
भोपाल: राजनीति में एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले नेता जब एक दूसरे के साथ सार्वजनिक रुप से सहजता के साथ मिलते हैं तो मुलाकात चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही नजारा गढ़ाकोटा बस स्टैंड पर देखने को मिला। जहां बीजेपी के दिग्गज नेता व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह की मुलाकात हुई। इस मुलाकात की फोटोज वायरल होते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

दरअसल, शुक्रवार रात को गोपाल भार्गव जब बस स्टैंड पर अपने साथियों के साथ बैठे थे, तभी नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का काफिला वहां से गुजर रहा था। लेकिन जयवर्धन सिंह ने जब नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को बस स्टैंड पर बैठा हुआ देखा तो उन्होंने ने अपना काफिला रुकवाया और उनके पास मिलने के लिए पहुंच गए। गोपाल भार्गव से जयवर्धन सिंह ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने भार्गव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दोनों ने काफी देर तक बस स्टैंड पर बैठकर बातें की और ठहाके लगाए। यह नजारा देखकर काफी लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई। वहीं लोगों ने भी दोनों नेताओं के साथ सेल्फी भी ली।

आपको बता दें कि दमोह से देर रात भोपाल के लिए रवाना हुए मंत्री जयवर्धन सिंह कुछ देर के लिए गढ़ाकोटा में रुके थे। जहां उनके स्वागत के लिए पुराने बस स्टैंड पर एनएसयूआई और कांग्रेस के नेता इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसके पहले मंत्री जयवर्धन गढ़ाकोटा के नए बस स्टैंड पर पहुंच गए।