Edited By Vikas kumar, Updated: 01 Jun, 2020 07:41 PM

विश्वविद्यालय व कॉलेज के कई स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। ऐसे में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी मैदान में उतर आए हैं। ट्वीट करते हुए जयवर्धन ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा है कि...
भोपाल (इजहार हसन खान): विश्वविद्यालय व कॉलेज के कई स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। ऐसे में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी मैदान में उतर आए हैं। ट्वीट करते हुए जयवर्धन ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'ये जिद कई घरों का उजाला छीन लेगी!!! लगता है इन्होंने ठान लिया है की मारीच, कंश और शकुनि के साथ ही इनका नाम लिया जाये....
बता दें कि मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालय और कॉलेज के कई छात्र सोशल मीडिया के जरिए जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने भी शुक्रवार को एक के बाद एक छह ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने कहा कि 'परीक्षा की तारीखें इसी बात को ध्यान में रखते हुए दी गई हैं कि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा जिससे छात्रें का भविष्य अंधकारमय हो'। शिवराज के इस ट्वीट के बावजूद कुछ छात्र जनरल प्रमोशन की मांग उठा रहे हैं। जिसको लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी शिवराज पर निशाना साधा है।