Edited By meena, Updated: 27 Jan, 2020 03:13 PM

मध्य प्रदेश में लंबे समय से नए पीसीसी चीफ को लेकर चल रही चर्चाओं पर कैबीनेट मंत्री जीतू पटवारी ने विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ही प्रदेश के अगले पीसीसीचीफ हैं और उनके नेतृत्व में ही अगले...
इंदौर: मध्य प्रदेश में लंबे समय से नए पीसीसी चीफ को लेकर चल रही चर्चाओं पर कैबीनेट मंत्री जीतू पटवारी ने विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। आज सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होने आए पटवारी ने कहा कि सीएम कमलनाथ ही प्रदेश के अगले पीसीसीचीफ हैं और उनके नेतृत्व में ही अगले निकाय चुनाव होंगे। उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा की विषय बना हुआ है।
दरअसल, पिछले कई महिनों से प्रदेश में नए पीसीसीचीफ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई नेता इस लिस्ट में शामिल है। इस संबध में दिल्ली में भी कई बैठकें हो चुकी है। इस पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम प्रमुखता से उठाया जा रहा है। उनके समर्थक भोपाल से दिल्ली तक इस संबध में मांग उठा चुके हैं।

इस सबके बीच आज इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी का यह बयान अहम माना जा रहा है। पटवारी ने कहा कि,'सीएम कमलनाथ ही मध्यप्रदेश पीसीसी के चीफ हैं। आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ेगी। सीएम सिर्फ चुनाव के मद्देनजर दिल्ली जा रहे हैं। मुझे दिल्ली चुनाव में भी जिम्मेदारी दी गई है, मुझे जिला प्रभारी बनाया गया है। इसे पीसीसी चीफ से जोड़कर न देखा जाए। आम चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही होंगे। हम इस चुनाव में भी झंडा फहराएंगे। आज हमारे पास एक ऐसा नेतृत्व है, जिसके पास एक विजन है। सीएम कमलनाथ दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी हैं। इसका ताजा उदाहरण भू माफिया पर कार्रवाई है।'
बेटियों के लिए सरकार खोलेगी 4 नए कॉलेज
वहीं पटवारी ने कहा कि बेटियों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने के लिए अलग से कॉलेज खोलने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार इंदौर में बेटियों के लिए जल्द चार नए कॉलेज खोलने जा रही है। यदि हमें बेटियों का ग्रॉस रेसो बढ़ाना है ताे ऐसा करना होगा। सरकार आने वाले साल में बेटियों की शिक्षा फ्री करने की तैयारी भी कर रही है।