Edited By meena, Updated: 08 Apr, 2023 03:28 PM

BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है
इंदौर (सचिन बहरानी): BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। इंदौर में एक निजी धार्मिक कार्यक्रम में कहा कि मैं राजनीति में गलती से आ गया। असल में मैं धार्मिक भजन गायन के लिए बना हूं। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम के दौरान अपने भजन मंडली गायक अंदाज में नज़र आए। उन्होंने निजी कार्यक्रम में भजन गाए। इस दौरान उनके भजन पर कांग्रेसी महिला नेत्रियों ने जमकर डांस किया।
कार्यक्रम के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया चर्चा से चर्चा की। उन्होंने कहा असल में मैं यही हूं। गलती से राजनीति में आया। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ के विधायक वाले बयान पर पूछे सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ कुछ भी बोल सकते हैं।