कमलनाथ की भाजपा को चेतावनी- पैसा, पुलिस और प्रशासन संभालकर रखिए, कांग्रेस सरकार आते ही एक एक से हिसाब लिया जाएगा

Edited By meena, Updated: 21 Jun, 2023 04:26 PM

kamal nath s warning to bjp in shajapur

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले अकोदिया में जिला कांग्रेस कमेटी ने कमलनाथ की सभा का आयोजन किया

शाजापुर (सुनिल): मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले अकोदिया में जिला कांग्रेस कमेटी ने कमलनाथ की सभा का आयोजन किया। इस सभा में हजारों की संख्या में जनसैलाब एकत्रित हुआ। नाथ की सभा में अलग-अलग टिकट दावेदारी को लेकर लोगों में जोश देखा गया। वही कमलनाथ ने भी केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सतपुड़ा भवन में आग पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए आग लगी थी या फिर आग लगाई गई थी हजारों फाइलें जलकर खाक हो गई चुनाव के समय ही क्यों आग लगती है। भ्रष्टाचार पर यह पर्दा डालने का सीधा-सीधा उपाय है।

PunjabKesari

प्रेस वार्ता में कमलनाथ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भगवान महाकाल लोक में भी भाजपा ने खूब भ्रष्टाचार किया। जब मंदिरों में भ्रष्टाचार हो रहा है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार होगा। इसका अंदाजा आप हम सब लगा सकते हैं।

PunjabKesari

भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज आपके पास पुलिस, पैसा और प्रशासन है इन्हें थोड़ा संभाल कर रखें। कुछ महीने बाद चुनाव के नतीजे आएंगे सरकार कांग्रेस की बनेगी उसके बाद एक एक का हिसाब लिया जाएगा। इस बात को आप ना भूलें।

PunjabKesari

नारी सम्मान योजना में 1500 सौ रुपया महिलाओं के खाते में सीधे कांग्रेस सरकार बनने पर डाले जाएंगे। गैस सिलेंडर 500 रु. किया जाएगा। 100 यूनिट बिजली माफ होगी। 200 यूनिट हाफ होगी। पुरानी पेंशन भी सरकार बनने पर लागू की जाएगी बस अपना आशीर्वाद कांग्रेस को दीजिए। वहीं कमलनाथ के मंच के पास कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर माहौल खराब करने की कोशिश की। साथ ही खाने के पैकेट की जगह भी जमकर बवाल मचा दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!