Edited By Devendra Singh, Updated: 14 Aug, 2022 07:12 PM

स्थानीय प्रशासन विस्थापितों को गांव में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन बांध के फूटने से लोगों को तेजी से मौके से हटाया जा रहा है।
इंदौर (सचिन बहरानी): कारम डैम (karam dam) से रविवार शाम राहत की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन शाम तक राहत के लिए बनाई कैनल (canal) से मिट्टी का कटाव बढ़ गया और पूरी मेढ़ बह गई। अब तेजी से पानी गांवों की तरफ बढ़ रहा है। इस कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन विस्थापितों को गांव में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन बांध के फूटने से लोगों को तेजी से मौके से हटाया जा रहा है। गांवों में एनडीआरएफ टीमें ग्राउंड में भेजकर गांव के प्रत्येक घर को चैक करवाया जा रहा है। ताकि जनहानि से बचा जा सके।
ताबड़तोड़ कदम उठा रहा है प्रशासन
हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि डैम में पानी की मात्रा कम हो गई है। 2 घंटे में डैम का रिजर्व वॉटर खत्म हो जाएगा। लेकिन तब तक पानी कितना नुकसान करेगा, यह देखना होगा। इधर एहतियातन ताबड़तोड़ कदम उठाए जा रहे हैं। जिन लोगों को गांवों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी, वह रोक दी गई है। वापस ग्रामीणों को राहत शिविरों की तरफ जाने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही गांवों में भी सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। राहत और बचाव टीमें गांवों में एक बार फिर अलर्ट की गई है। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।