ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क पर खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ के लेनदेन का रिकॉर्ड जब्त

Edited By meena, Updated: 11 Jul, 2025 07:33 PM

khairagarh police took a big action on online betting network

छत्तीसगढ़ की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘शिवा बुक’ ऑनलाइन सट्टा एप की ....

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘शिवा बुक’ ऑनलाइन सट्टा एप की नागपुर ब्रांच का भंडाफोड़ किया है। इस एप के माध्यम से देशभर में सट्टा रैकेट चलाया जा रहा था। इस कार्रवाई में सट्टा रैकेट से जुड़े छह आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य संचालक समेत कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। सभी आरोपियों की पहचान क्षत्रपाल पटेल, निकुंज पन्ना, समीर बड़ा, धनंजय सिंह, चंद्रशेखर अहिरवार, डूमेश श्रीवास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद, 2.28 लाख रुपये बैंक खातों में, 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड, 19 बैंक पासबुक, 14 चेकबुक, 8 आधार कार्ड, पासपोर्ट, वाई-फाई राउटर और सट्टे के हिसाब-किताब के रजिस्टर समेत करीब 7.5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।

PunjabKesari

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने बैंक खातों और यूपीआई के माध्यम से करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन किया, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। एसपी लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर सायबर सेल और थाना छुईखदान की टीम को शिवा बुक एप से जुड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी की भनक लगी। पुलिस ने तत्काल तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नागपुर में दबिश दी। एक फ्लैट में मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन गेमिंग एप पर सट्टा खिलाया जा रहा था। फ्लैट से आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जो ‘शिवा बुक’ एप पर देश के विभिन्न राज्यों में सट्टा संचालन कर रहे थे।

PunjabKesari

देशभर में ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क के तार पहले भी ‘महादेव बुक’ और ‘अन्ना रेड्डी’ जैसे बड़े रैकेट से जुड़े रहे हैं, जिनके लिंक दुबई तक पाए गए हैं। जांच में पाया गया है कि महादेव बुक, अन्ना रेड्डी, लोटस, शिवनाथ और अब शिवा बुक जैसे एप असल में एक ही सोर्स कोड और सर्वर से ऑपरेट होते हैं। शातिर ठग बस इन एप्स के नाम बदलकर अलग-अलग पहचान के साथ एक ही अवैध नेटवर्क को संचालित करते हैं। आसान भाषा में कहें तो यह ऑनलाइन सट्टा एक ही सोर्स कोड पर चलता है, बस सर्वर, नाम और लोगो बदलकर पुलिस और जनता को गुमराह कर नए ग्राहकों को फंसाते रहते हैं।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, शिवा बुक एप नेटवर्क का मुख्य संचालक दुर्ग का रहने वाला एक व्यक्ति है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस नेटवर्क में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना है। पुलिस ने अपील की है कि लोग ऑनलाइन सट्टा और जुए से दूर रहें और इस तरह की गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें, ताकि इस अवैध नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

एजेंसियों के अनुसार यह नेटवर्क हवाला, ड्रग्स और बिटकॉइन के संदिग्ध लेनदेन में भी शामिल रहा है। खैरागढ़ पुलिस जब्त डेटा और बैंक डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या शिवा बुक एप का नेटवर्क महादेव बुक या अन्ना रेड्डी रैकेट से लिंक है। पुलिस के अनुसार इस नेटवर्क का मुख्य संचालक दुर्ग का रहने वाला एक व्यक्ति है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस नेटवर्क में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना है। पुलिस ने अपील की है कि लोग ऑनलाइन सट्टा और जुए से दूर रहें और इस तरह की गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें, ताकि इस अवैध नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!